Skip to main content

Samsung Galaxy S22 Ultra रिव्यू : गैलेक्सी एस सीरीज का पहला S Pen सपोर्ट वाला फोन है

Image By unsplash.com

Samsung ने हाल ही में अपनी Galaxy S22 Series को पेश किया है। Galaxy S22 Series के तहत तीन Flagship Smartphone लॉन्च किए गए है। जिनमे Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+, Samsung Galaxy S22 Ultra सामिल है। इनमे से Samsung Galaxy S22 Ultra नाम और परफोमर्स दोनो के मामले में सबसे बड़ा फ्लैगशिप है। Galaxy S22 Series के साथ सैमसंग ने पहली बार S Pen का सपोर्ट दिया है। Galaxy S22 Ultra मे ही S Pen का सपोर्ट दिया गया है।

Sumsung Galaxy S22 Ultra 5G Smartphone एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। भारत में 9 फरवरी,2022 को इस प्रीमियम फोन को लॉन्च किया गया है। पावरफुल फिचर्स और स्पेसिफिकेशन वाला Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन 1,09,999 रुपये की शरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच Color Dynamic AMOLED 2X Screen आता है। जो Quad HD+ रेजोल्यूशन (1440×3080 Pixels) के साथ आता है। जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye Comfort Shield भी दिया है जो blue light को फिल्टर करती है। Samsung के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव अच्छा है।

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन मे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा रियर पर 12 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर भी मोजूद है। हैंडसेट के फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जिसका इस्तेमाल खूबसूरत Selfie के साथ - साथ वीडियो कॉल के लिए भी किया जा सकता है।

Samsung का यह मोबाइल एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 45W Fast Charging और 15W Wireless Charging का सपोर्ट दिया गया है। और इसके साथ साथ Reverse Charging का सपोर्ट दिया गया है जो आपको बहुत यूजफुल होने वाला है।

Samsung Galaxy S22 Ultra मे Octa-Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 Processor दिया गया है। जो की दूसरे प्रोसेसर के मामले मे बहुत फास्ट रन करता है। फोन मे 12GB RAM और 256GB Inbuilt Storage दिया गया है साथ मे दो और वेरिएंट भी अवेलेबल है। हैंडसेट में कई ऐप चलाने मे कोई दिक्कत नही है। इसके साथ ही यूजर्स फोन मे कई वीडियो, गाने, गेम और अन्य फाइल्स को स्टोर कर सकता है।

Samsung Galaxy S22 Ultra मे आपको 4G के साथ साथ 5G का सपोर्ट मिलता है। कंपनीने इसे ब्लूटूथ 5.2 के साथ पेश किया गया है। जहा पर लो पावर पर भी डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम है। इसके साथ ही लेटेस्ट Wi-Fi 6 गीगाहट्ज बैंड सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन भारत मे तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। 12GB RAM के साथ 256GB Storage, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM के साथ 512GB Storage की कीमत 1,18,999 रुपये और 12GB RAM के साथ 1TB Storage की कीमत 1,34,999 रुपये है। एक लाख से ऊपर के फोन को सस्ता नही कहा जा सकता। लेकिन कीमत तुलना पिछले मोडल से करे तो इस बार इसमे 5000 की बड़ोतरी की गई है और यह फिचर्स के मामले मे काफी अपग्रेड है।

Samsung के इस स्मार्टफोन का कंपेरिजन सिर्फ Apple के स्मार्टफोन से ही हो सकता है दूसरी कोई भी कंपनी के स्मार्टफोन से नही हो सकता। वही कंपनी ने इस स्मार्टफोन का Weight 228 g दिया गया है जिसको ऐवरेज Weight कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चलाने में बहुत मजा आने वाला है। Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन में In Display Fingerprint Sensor दिया है। जो स्मार्टफोन को बहुत फास्ट Unlock करता है और वो Fingerprint Sensor बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले में सो गुना बहेतर काम करेगा। स्मार्टफोन में बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी वाला Face Lock दिया गया है जिसकी मदद से फोन को फास्ट Unlock कर सकते है। इस स्मार्टफोन में Punch Hole Notch Display दी गई है। जो फोन के लूक को बहुत ही बेहतरीन बनाती है।

Samsung के इस स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा फिचर्स की बात करे तो फोन में अच्छा Water Resistance IP68 Rating के साथ दिया गया है। आपको स्विमिंग पूल में फोटो क्लिक करने के लिए और वीडियो शूट करने के लिए बहुत बड़िया काम आने वाला है। उसके साथ इस स्मार्टफोन में Dust Resistant दिया गया है। इस स्मार्टफोन में और एक्स्ट्रा फिचर्स की बात करे तो NFC भी देखने को मिलता है।

S Pen फिचर्स Galaxy S22 Ultra 

Image By unsplash.com

Samsung के इस स्मार्टफोन का सबसे बेस्ट फिचर्स S Pen का फिचर्स है। जो अबतक Samsung की Note Series मे देखने को मिलता था। जहा गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा मे फोन के कलर का ही S Pen मिलता था, और इस बार कंपनी के द्वारा काला रंग का S Pen का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन के S Pen फिचर्स की बात करे तो वही फिचर्स है जो Galaxy Note 20 Ultra मे मिलते थे। यह S Pen भी रिमोट की तरह काम करती है। पेन से ही आप फोन के ऐप को कंट्रोल कर सकते है। आप S Pen मे दिए गए बटन को कुछ देर प्रेस करके कैमरा ऐप को ओन कर सकते है। इतना ही नहीं कैमरे को बहुत हद तक रिमोट से ही कंट्रोल किया जा सकता है। पिक्चर क्लिक करने के लिए बटन की सिंगल क्लिक का उपयोग होता है।

इस स्मार्टफोन का जूम फिचर्स भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा जहा आप S Pen के बटन को आपने हाथ को बाएं से दाएं घुमाएंगे तो कैमरा जूम हो जायेगा। दूसरी ओर, दाएं से बाएं जूम आउट हो जाता है। इसके साथ ही फोन का S Pen युट्यूब और ब्राउजर समेत अन्य ऐप भी काफी अच्छा काम करते है। यह टेक्स्ट सेलेक्शन और ट्रांसलेशन काफी खास साबित होता है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन का S Pen फोन मे लगाते ही उसे रजिस्टर करके कनेक्ट हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Apple Iphone 14 Pro Max Release Date, Price, Features, Colors

  Key Specs   iOS v15 ________________________________________________   Performance   • Apple Bionic A16 Chipset   • Hexa Core (3.1 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Quad Core)   • 8 GB RAM    • Apple GPU (4 - Core Graphics) ________________________________________________   Display   • 6.7 Inches (17.02 cm); LTPS OLED Screen   • 1294 × 2802 pixels (461 PPI)   • 120 Hz Refresh Rate      • HDR10+, Dolby Vision   • Punch Hole Display  ________________________________________________   Rear Camera    • Triple Camera Setup         50 MP f/2.4 (Ultra Wide)        12 MP f/1.6 (Wide Angle)        12 MP f/2.2 (Telephoto) With autofocus    • Dual LED Flash   • 8k UHD Video Recording  ________________________________________________   Front Camera    • Punch Hole 12 MP f/2.2   • Retina Flash    • 4k @30 fps Video Recording  ________________________________________________   Battery   • 4323 mAh    • 25W Fast Charging   • 15W Wireless Charging ________________________________________________   General